Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

छात्रा ने जीजा के घर फांसी लगाकर दी जान

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिले के लुपुंगुटू इलाके में 18 वर्षीय छात्रा अर्पित सुमन पुरती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार के साथ-साथ पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। अर्पित महिला कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रही थी और फिलहाल अपने जीजा के घर रह रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार रात करीब आठ बजे की है। उस समय अर्पित अपने कमरे में अकेली थी, जबकि घर के अन्य सदस्य बाहर बरामदे में बैठकर टीवी देख रहे थे। काफी देर तक जब कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा खोलकर देखा, जहां अर्पित को फांसी के फंदे से लटका पाया गया। यह दृश्य देखते ही घर में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया। रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों का कहना है कि अर्पित के साथ किसी तरह का कोई विवाद या तनाव नहीं था और वह सामान्य रूप से पढ़ाई में लगी हुई थी। ऐसे में आत्महत्या के कारणों को लेकर परिवार भी असमंजस में है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Post