जमशेदपुर /पोटका
पोटका प्रखंड के नरवा पहाड़ हुपु डुंगरी मे दिशोम गुरू शिबू सोरेन की 82वां जयंती रविवार को मनाया गया. इस अवसर पर रूसिक आखड़ा बाघमारा की ओर से श्रद्धांजली देने के पश्चात माटकु, शंकरदा, डोमजुड़ी एवं हाड़तोपा पंचायत के 200 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया, जबकि 150 छात्र-छात्राओं को कॉपी-पैंसिल दिया गया. यहां मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार की अनुपस्थिति मे विधायक प्रतिनिधि के रूप मे भरत सरदार, तरूण सरदार एवं मनोज नाहा उपस्थित थे. इस दौरान वक्ताओं ने गुरूजी शिबू सोरेन के संघर्ष के जीवना गाथा को याद किया. सभी ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आंदोलन के पश्चात राज्य बना है. हमे गुरुजी शिबू सोरेन के जिवनी से सीख लेने की जरूरत है. इस अवसर पर मुख्य रूप से झामुमो नेता सुनील महतो, चंद्रावती महतो, हिरामनी मुर्मू, जिकरूल होदा, विद्या सागर दास, नायके बाबा गोविंद मुर्मू, माझी बाबा दासमत मुर्मू, माझी बाबा दुखू मार्डी, माझी बाबा ठाकुर हांसदा, माझी बाबा शिव चरण हांसदा, रामसिंह मुर्मू, सोहागी टुडू, सुधीर सोरेन, लथरों टुडू, सुनील मुर्मू, जोगन टुडू, सागर मंडल, छुटू कालिंदी, राम कालिंदी, नायडु सोरेन, लवकिशोर मार्डी, समीर दास, पिरू हांसदा, राम प्रसाद सोरेन आदि उपस्थित रहे।

