Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

ठगी के कई मामलों में फरार कुख्यात वारंटी पंकज त्रिपाठी गिरफ्तार

बोकारो:- गुरुवार को बोकारो पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब कई आपराधिक मामलों में वांछित और लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि ठगी सहित अनेक मामलों में वांछित पंकज त्रिपाठी अपने आवास के आसपास घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक नगर आलोक रंजन को तत्काल टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। निर्देश के आलोक में बीएस सिटी थाना की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्लॉट संख्या 181, को-ऑपरेटिव कॉलनी स्थित उसके आवास के पास से पंकज त्रिपाठी को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त पंकज त्रिपाठी के खिलाफ ठगी, आपराधिक विश्वासघात सहित विभिन्न धाराओं में बोकारो के अलग-अलग थानों एवं न्यायालयों में अनेक मामले दर्ज हैं। कई मामलों में न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, बावजूद इसके वह लंबे समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसके आपराधिक इतिहास की जांच में चास थाना, बीएस सिटी थाना, सेक्टर-4 थाना तथा एसटीएससी थाना सहित विभिन्न थानों में दर्ज कुल 16 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। इन मामलों में भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420, 467, 468, 323, 504 सहित अन्य गंभीर धाराएं शामिल हैं। इस पूरी कार्रवाई को सफल बनाने में बीएस सिटी थाना की पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। छापामारी दल में पुअनि जितेश कुमार, पुअनि नीरज सेठ, सअनि अमर कुमार यादव, महिला आरक्षी चन्द्रावती सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है तथा आगे की विधिसम्मत कार्रवाई जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय ठगों और अपराधियों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम लोगों ने पुलिस की तत्परता और सख्त कार्रवाई की सराहना की है।

Related Post