Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

शहर में बढ़ती चोरी व आपराधिक घटनाओं पर जदयू का ज्ञापन, पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग

जमशेदपुर। शहर में लगातार बढ़ रही चोरी, छिनतई, बट्टेबाजी और नशाखोरी की घटनाओं को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) ने पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। जदयू के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने अपने सहयोगियों के साथ गुरुवार को वरीय पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) को एक ज्ञापन सौंपकर शहर की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई।

ज्ञापन में सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि जमशेदपुर के कई शहरी और बाहरी इलाकों में बीते कुछ समय से आपराधिक गतिविधियों में लगातार इजाफा हुआ है। चोरी, छिनतई और नशे से जुड़ी घटनाओं के कारण आम नागरिकों, व्यापारियों, महिलाओं और युवाओं में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। शाम होते ही कई क्षेत्रों में असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं, जिससे सामाजिक शांति और कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इन घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण नहीं किया गया तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। जदयू जिला अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन से शहर के संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाने, असामाजिक तत्वों के ठिकानों पर लगातार कार्रवाई करने, चौक-चौराहों और व्यस्त इलाकों में पुलिस की सक्रिय मौजूदगी सुनिश्चित करने तथा चोरी और नशाखोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की मांग की है।

सुबोध श्रीवास्तव ने विश्वास जताया कि पुलिस प्रशासन इस दिशा में ठोस कदम उठाएगा, जिससे शहर में कानून-व्यवस्था मजबूत हो और आम लोगों को राहत मिल सके।

Related Post