Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

ब्राउन शुगर के साथ 4 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

कोडरमा ।। नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में कोडरमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 4 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है । जिनके पास से 2.84 ग्राम ब्राउन शुगर और 63,060 रुपये नगद बरामद किए गए हैं।

एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने रांची-पटना रोड पर महिंद्रा शोरूम के पास घेराबंदी कर पहले दो अभियुक्तों (नितेश आनंद और राकेश राज) को पकड़ा। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने बरही के दो अन्य तस्करों (रोहित उर्फ टाइगर और अमित कुमार सिंह) को बोलेरो कैंपर सहित दबोचा। पुलिस सूत्रों के अनुसार उनके पास से

नशीला पदार्थ 2.84 ग्राम ब्राउन शुगर (अनुमानित मूल्य ₹56,800)

नगदी और मादक पदार्थों की बिक्री के कुल ₹63,060 रुपए बरामद किये गये हैं । साथ ही

एक बोलेरो कैंपर और एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल

4 मोबाइल फोन (1 आईफोन सहित) और एक वेट मशीन भी बरामद किया गया है ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार

गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे बरही और इचाक से ब्राउन शुगर लाकर तिलैया के आसपास ऊंचे दामों पर बेचते थे। तिलैया थाना में मामला (कांड सं. 05/26) दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी अनुदीप सिंह ने स्पष्ट कहा कि जिले में नशे का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Related Post