Breaking
Fri. Jan 9th, 2026

लोहरदग़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 70 पेटी अवैध शराब जब्त।*

मालवाहक टेम्पू के साथ चालक गिरफ्तार, तीन पर प्राथमिकी दर्ज।*

लोहरदगा : लोहरदग़ा पुलिस अधीक्षक सादीक़ अनवर रिज़वी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। छापेमारी टिम का नेतृत्व पुअनि सह थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर कर रहे थे। इनके अलावा टीम में पुअनि वारीश हुसैन, तकनीकी शाखा पुअनि शारीक खान, सअनि चन्द्रदीप मेहता विशेष छापामारी दल व लोहरदगा थाना सशस्त्र बल शामिल था। टीम ने मन्हो चौक पर छापामारी कर कुडू की ओर से आ रहे एक मालवाहक टेम्पू निबंधन संख्य जेएच08के – 8731 से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जिसमे 750 एमएल का ओल्ड मॉन्क ट्रिपल एक्स रम 27 पेटी एवं 43 पेटी ब्लैक टाइगर विस्की बरामद की है। साथ ही टेम्पो चालक कुडू के बढनीया निवासी रामु महली के पुत्र प्रदीप महली को गिरफ्तार किया है। मामले में लोहरदगा थाना कांड सं0 05/26 धारा 275/292 बीएनएस एवं 47 (ए) आबकारी अधिनियम के तहत टेम्पू मालिक सह चालक प्रदीप महली समेत अमर गुप्ता पिता कृष्णा साव और राजू साहू तीनों थाना कुडू, लोहरदगा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप है।

*अमर और प्रदीप पूर्व में भी जा चुके हैं जेल*

अमर गुप्ता और प्रदीप महली का नाम पहले भी अवैध शराब कारोबार से जुड़े मामलों में सामने आ चुका है। 24 जून 2020 को बढ़निया गांव में कुडू पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब व उससे संबंधित सामग्री बरामद की थी, जिसमें अमर गुप्ता को जेल भेजा गया था। इसके बाद 16 मई 2023 को कुडू बाजार टांड में अमर गुप्ता के घर से भारी मात्रा में शराब और उससे जुड़े सामान जब्त किए गए थे, इस मामले में भी वह जेल गया था। वहीं, बीते वर्ष 31 जुलाई 2025 को कुडू – चंदवा मुख्य पथ पर ग्राम टीको के पास एक टेंपो जिसे प्रदीप महली ही चला रहा था से अवैध शराब बरामद हुई थी। मामले में पुलिस ने प्रदीप महली को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

Related Post