Breaking
Fri. Jan 9th, 2026

डिमना चौक पर चलती कार में लगी आग, समय रहते उतरने से टला बड़ा हादसा

जमशेदपुर। उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमना चौक के पास बुधवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए, जिससे किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आग की चपेट में आई कार मारुति डिजायर थी। घटना की सूचना मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने में जुट गई। साथ ही दमकल विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई, हालांकि दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया,तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

कार में आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ होगा। घटना के बाद डिमना चौक पर यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई और सड़क के एक ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कुछ समय बाद पुलिस ने यातायात को सुचारू करायी।

Related Post