Breaking
Fri. Jan 9th, 2026

मोबाइल दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया उतभेदन आरोपी गिरफ्तार

लोहरदगा: चोरी मामला में सेन्हा पुलिस कारवाई करते एक 19 वर्षीय लड़का को घाघरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर भेजा जेल। उक्त घटना लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट में एक मोबाइल दुकान में 08-06-025 को चोरी घटना को अंजाम अज्ञात चोरों द्वारा दिया गया था। जिसकी लिखित सूचना सेन्हा पुलिस को देते हुए अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध मोबाइल दुकान संचालक के द्वारा किया गया था। प्राप्त आवेदन के आलोक में सेन्हा थाना कांड संख्या 63/25 दर्ज कर भारतीय न्याय सहिंता के तहत धारा 331(4),305 के आलोक में सेन्हा पुलिस द्वारा कारवाई करते घाघरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक निवासी तिजलाल उराँव के 19 वर्षीय पुत्र अनूप उराँव को चोरी मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। और पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल के दौरान अनूप उराँव जुर्म कबूल करते हुए चोरी घटना का जानकारी दिया। इस संदर्भ में थाना प्रभारी नीरज झा ने कहा कि चोरी घटना का उतभेदन के दौरान चोरी मामला में संलिप्त होने की पुष्टि के पश्चात आरोपी अनूप उराँव को नियम संगत कारवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर लोहरदगा जेल भेजा गया। साथ ही उन्होंने कहा अन्य चोरी घटना एवं लंबित कांड का भी जल्द उतभेदन किया जाएगा। चोरी घटना का उतभेदन को लेकर लगतार पुलिस कारवाई क्षेत्र में जारी है।

Related Post