जमशेदपुर। मानगो फ्लाइओवर के नीचे जलनिकासी के लिए बनाए जा रहे नए नाले की मौजूदा चौड़ाई और गहराई को बढ़ाया जाएगा। मंगलवार को जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के निरीक्षण के बाद पथ निर्माण विभाग ने इस पर सहमति जताई है और कहा है कि दो-तीन दिनों के भीतर सभी तकनीकी आंकड़ों का विश्लेषण कर नाले के डिजाइन में आवश्यक संशोधन किया जाएगा।
मंगलवार को स्थानीय लोगों ने विधायक सरयू राय को बताया कि फ्लाइओवर के नीचे बन रहा नाला अपेक्षाकृत कम गहराई और कम चौड़ाई का है, जिससे बारिश के दिनों में पानी निकलने में परेशानी हो सकती है। शिकायत मिलने के बाद श्री राय मौके पर पहुंचे और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता तथा अन्य अभियंताओं के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि नाले की क्षमता नहीं बढ़ाई गई तो जलजमाव की समस्या बनी रहेगी।
सरयू राय ने अधिकारियों को बताया कि न्यू पुरुलिया रोड, कालिका नगर सहित आसपास के इलाकों का पानी पहले से बने नाले के माध्यम से निकलता है, जबकि देशबंधु लाइन मोहल्ला बीच में स्थित है। इसी कारण हर साल बरसात में वहां घुटनों तक पानी भर जाता है और कई घरों में पानी घुस जाता है। उन्होंने कहा कि फ्लाइओवर निर्माण के बाद पुराने जलनिकासी मार्ग को नए नाले से जोड़कर पानी को सीधे नदी तक पहुंचाना आवश्यक है।
विधायक ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि देशबंधु लाइन क्षेत्र का वाटर लेवल, पूरे कैचमेंट एरिया का क्षेत्रफल, बीते वर्षों की अधिकतम वर्षा का आंकड़ा और नाले के दोनों सिरों का जलस्तर लेकर इसका तकनीकी अध्ययन किया जाए। उन्होंने कहा कि इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर नाले की गहराई और चौड़ाई तय की जानी चाहिए, ताकि बारिश के समय पूरा पानी आसानी से निकल सके।
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने विधायक की बातों से सहमति जताते हुए कहा कि सभी जरूरी आंकड़ों का विश्लेषण कर दो-तीन दिनों के भीतर नाले की गहराई और चौड़ाई बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार, कनीय अभियंता जिया उल हक, सुबोध श्रीवास्तव, नीरज सिंह, अशोक चौहान, पिंटू सिंह, संतोष भगत, मुकेश सिंह, सुजीत कुमार, विनोद सिंह, धनोज सिंह, टुनटुन कुमार सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

