कोर्ट के बाहर घूमते हुए गिरफ्तारी, चोरी का लैपटॉप, चांदी के पायल व औजार बरामद
बोकारो: दिनांक 05 जनवरी 2026 को बोकारो पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक बोकारो हरविंदर सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बोकारो का कुख्यात चोर बबलु राम उर्फ भाटिया किसी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने की नीयत से शहर में सक्रिय रूप से घूम रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक नगर आलोक रंजन के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने त्वरित और सटीक कार्रवाई करते हुए बोकारो शहर में कोर्ट परिसर के बाहर घूम रहे बबलु राम उर्फ भाटिया को धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में आरोपी ने बोकारो शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया।
बरामद सामान में एक लेनोवो कंपनी का लैपटॉप, उसका चार्जर, चांदी के नौ जोड़े पायल जिनका वजन लगभग एक किलोग्राम है, तथा ताला और अलमीरा तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का औजार शामिल है। पुलिस के अनुसार ये सामान हाल की चोरी की घटनाओं से जुड़े हुए हैं।
गिरफ्तार आरोपी बबलु राम उर्फ भाटिया, उम्र लगभग 30 वर्ष, पिता स्वर्गीय राजु राम, कथारा बाजार सब्जी मंडी डोमपाड़ा, थाना बीटीपीएस, जिला बोकारो का रहने वाला है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके विरुद्ध चंद्रपुरा, बीएस सिटी, दुग्दा, बीटीपीएस और पिंड्राजोरा थानों में चोरी और छिनतई सहित कुल आठ से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें भारतीय दंड संहिता एवं बीएनएस की गंभीर धाराएं लगी हुई हैं। इस सफल छापामारी में बीएस सिटी, सेक्टर-12 और सेक्टर-4 थाना के थाना प्रभारियों सहित कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे, जिनकी तत्परता और समन्वय से यह कार्रवाई संभव हो सकी। बोकारो पुलिस ने बताया कि आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है और उससे जुड़े अन्य चोरी के मामलों के खुलासे की भी संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने इस गिरफ्तारी को जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।

