चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित मझगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हाटगम्हरिया प्रखंड की पंचायत दीकुबालकाड के ग्राम दुधपानी, टोला पुडुसाई में लंबे समय से जला हुआ 25 केवी का ट्रांसफार्मर बदले जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
जहां जनवरी में लोग नए वर्ष बना रहे हैं खुशियां मनाई जा रही है वहीं कई महीनों से ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ था। बिजली नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, वहीं क्षेत्र में हाथियों का लगातार प्रकोप होने के कारण स्थिति और भी भयावह बनी हुई थी।
ग्रामीणों ने इस समस्या की जानकारी सांसद, विधायक, मुखिया मुंडा सहित संबंधित जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों को कई बार दी, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
बिजली नहीं होने से रात के समय हाथियों के हमले का खतरा बढ़ गया था, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल था।
अंततः गांव के लोगों ने पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई से संपर्क कर अपनी समस्या उनके समक्ष रखी। ग्रामीणों की बात को गंभीरता से लेते हुए बड़कुंवर गागराई ने दूरभाष के माध्यम से ही संबंधित बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत की और मामले में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।
पूर्व मंत्री के हस्तक्षेप के बाद विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया और गांव के लिए नया 25 केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया।
ट्रांसफार्मर मिलने के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया। नया ट्रांसफार्मर लाने के लिए गांव से विनोद पिंगुवा, शुभनाथ पिंगुवा, दिनेश पिंगुवा एवं नुवा ब्राह्मण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली बहाल होने से अब बच्चों की पढ़ाई, दैनिक कार्य और सबसे महत्वपूर्ण रात के समय सुरक्षा को लेकर काफी राहत मिलेगी। हाथियों के डर के बीच अंधेरे में रहना मजबूरी बन गया था, लेकिन अब स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।
ग्रामीणों ने इस त्वरित पहल के लिए पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई के प्रति आभार जताया और उम्मीद व्यक्त की कि आगे भी क्षेत्र की जनसमस्याओं का इसी तरह समाधान किया जाता रहेगा।

