Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

ट्रक ड्राइवर से छिंताई कर भाग रहे दो अपराधियों को पोटका एवं सुंदर नगर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

पोटका थाना अंतर्गत हाता टाटा मुख्य मार्ग पर, हाता चौक से 2 अपराधी एक ट्रक ड्राइवर को चाकू का भय दिखाकर, छिंताई करते हुए सुंदर नगर की ओर भाग रहे थे । बही सूचना पाकर पोटका पुलिस सक्रिय होकर एवं सुंदर पुलिस के सहयोग से तुड़ी फुटबॉल मैदान के समीप दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अपराधियों का पहचान वर्मामाइंस के रहने वाले विक्की सिंह एवं टुईलाडूंगरी के रहने वाले आसिफ खान के रूप में हुई है। एक प्रेस वार्ता का माध्यम से इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद एवं पोटका थाना प्रभारी सन्नी टोप्पो ने बताया कि गुरुवार 1st जनवरी 2026 को सुबह 8:30 बजे 2 अपराधी हाता चौक से चाकू का भय दिखा कर एक ट्रक ड्राइवर से छिंताई कर पल्सर मोटरसाइकिल की माध्यम से सुंदर नगर की ओर भाग रहे थे। जानकारी मिलते ही पोटका पुलिस सक्रिय हुई एवं सुंदर नगर पुलिस के सहयोग से दोनों अपराधी को तुड़ी फुटबॉल मैदान के सामने गिरफ्तार कर लिया गया। अपराधियों के पास से पुलिस के द्वारा ट्रक ड्राइवर का पर्स, एवं पर्स में रखें 4,080 रुपया, वादी का ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड,घटना में प्रयुक्त दो चाकू, एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। इस दोनों अपराधियों को पकड़ने में पोटका थाना प्रभारी सन्नी टोप्पो, सुंदर नगर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा, अवर निरीक्षक सुनील टूटी, बाबूजन बास्की , पीसीआर के पदाधिकारी एवं जवान, सुंदर नगर थाना पीसीआर के पदाधिकारी एवं जवान, पोटका थाना रिजर्व गार्ड का योगदान रहा।

वाईट —सुरेश प्रसाद– इंस्पेक्टर

Related Post