Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

गैस टैंकर की चपेट में आकर जमशेदपुर के फल विक्रेता की मौके पर मौत, नो-एंट्री उल्लंघन पर फूटा लोगों का गुस्सा

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-75 पर जैतगढ़–चाईबासा मुख्य मार्ग स्थित भंगापुल चौक के पास शुक्रवार शाम एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में 55 वर्षीय फल विक्रेता अब्दुल वाहिद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शाम करीब चार बजे उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार गैस टैंकर ट्रक (जेएच-05 सीएच-2462) ने उन्हें कुचल दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि यह दुर्घटना पुलिस आउटपोस्ट से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जमशेदपुर के जुगसलाई निवासी अब्दुल वाहिद पिछले आठ-नौ वर्षों से जैतगढ़ में रहकर फल बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। शुक्रवार को वे मछली खरीदने भंगापुल चौक पहुंचे थे। मछली लेकर दुकान लौटते समय एक अज्ञात बाइक से उनकी टक्कर हो गई, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। उसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार गैस टैंकर ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और आक्रोशित होकर सड़क पर आवागमन रोक दिया। कुछ समय तक केवल इक्का-दुक्का वाहनों को ही गुजरने दिया गया। सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी टिंकू कुमार दास और अंचल अधिकारी मनोज मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। अधिकारियों ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद शाम करीब 7:45 बजे परिजन जैतगढ़ पहुंचे। शव देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

अंचल अधिकारी मनोज मिश्रा ने बताया कि सरकारी प्रावधानों के तहत प्रक्रिया पूरी कर एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि परिजन तत्काल वाहन मालिक से बातचीत कर अतिरिक्त आर्थिक सहायता देने की मांग पर अड़े रहे। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी गई। लोगों का कहना है कि नो-एंट्री समय में भी भारी वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि भंगापुल चौक से कम से कम 500 मीटर पहले ही भारी वाहनों को रोका जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Post