Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

टाटा मोटर्स के शो रूम में छापेमारी सील किया गया

कोडरमा। आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र स्थित टाटा मोटर्स के शोरूम में छापेमारी की हैं। छापेमारी के बाद फिलहाल शोरूम को सील कर दिया है। सील करने के पूर्व एसीबी की टीम ने काफी देर तक मोटोजेन के टाटा शोरूम के अंदर कागजातों की जांच की और कई कागजातों के साथ शोरूम से लेनदेन से जुड़े हिसाब पिताब और कम्प्यूटर का सीपीयू अपने साथ लेते गई है। हजारीबाग और रांची एसीबी की टीम से तकरीबन 10 अधिकारी कोडरमा स्तिथ मोटोजेन के टाटा शो रूम छापेमारी के लिए पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक निलंबित आईएएस विनय चौबे से जुड़े मामले में एसीबी की यह कार्रवाई देखी जा रही है। बता दें कि देर शाम एसीबी की टीम कार्रवाई के लिए कोडरमा रांची पटना रोड स्थित शगुन बैंक्विट में संचालित टाटा मोटर्स के शोरूम पहुंची थी। जहाँ घंटों जांच के बाद एसीबी की टीम ने शो रूम को सील कर दिया हैं और जरूरी डोकोमेंट अपने साथ लेते गई हैं ।और उम्मीद जताई जा रही हैं कि यह छापेमारी कल भी चलेगी ।एसीबी के इंस्पेक्टर सुदामा राम ने बताया कि शोरूम से संचालिका स्निग्धा सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला है, जिसके आलोक में यह कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल शोरूम को सील कर दिया गया है।

Related Post