जमशेदपुर: कदमा उलियान मेन रोड, अनिल सुर पथ के सामने स्थित रुद्रा डांस एंड आर्ट स्टूडियो द्वारा हाल ही में भव्य क्रिसमस कार्निवाल एवं वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हर्षोल्लास और उत्सवपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की विविध झलक देखने को मिली, जिसमें सदाबहार पुराने गीत, जोशीले क्रिसमस डांस और रचनात्मक मंचीय प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। कार्यक्रम में 5 वर्ष के छोटे बच्चों से लेकर 40 वर्ष तक की महिलाओं ने भाग लिया, जो सभी आयु वर्गों की उत्साहपूर्ण भागीदारी को दर्शाता है। इस अवसर पर रुद्रा डांस एंड आर्ट स्टूडियो की प्रिंसिपल निवेदिता रुद्रा ने कहा कि यह आयोजन सभी प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए अत्यंत आनंदमय और यादगार रहा। यह समारोह स्टूडियो की कला, संस्कृति और विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री एवं श्रीमती तंद्रा रेहाल, सत्यजीत सर, रुद्रा डांस के डायरेक्टर पार्थो रुद्रा तथा राजू सर उपस्थित रहे। गायन प्रस्तुतियाँ नवीन वर्मा, पिंटू कुमार दास और सोनाली कौर ने दीं, जिन्होंने माहौल को और भी मधुर बना दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रेट्रो थीम पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियाँ रहीं, जिनके माध्यम से महान कलाकार धर्मेंद्र और श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा महिलाओं, बालिकाओं और बच्चों द्वारा किया गया रैम्प वॉक दर्शकों को खूब पसंद आया। कार्यक्रम का सुंदर एवं प्रभावशाली संचालन इप्सिता चक्रवर्ती ने किया। कुल मिलाकर, यह आयोजन जमशेदपुर में कला और संस्कृति के प्रति लोगों की रुचि को बढ़ाने में सफल रहा और इसकी चारों ओर सराहना की गई।
जमशेदपुर में रुद्रा डांस एंड आर्ट स्टूडियो द्वारा रंगारंग क्रिसमस कार्निवाल एवं वार्षिक समारोह का आयोजन

