Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

आरपीएफ की सतर्कता से मुरी स्टेशन पर 13 किलो गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुरी रेलवे स्टेशन पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरपीएफ पोस्ट मुरी और आरपीएफ फ्लाइंग टीम रांची की संयुक्त कार्रवाई में 13 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जबकि इस मामले में एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ द्वारा लगातार सतर्कता के साथ ड्यूटी की जा रही है। इसी क्रम में प्रभावी निगरानी और अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से मुरी रेलवे स्टेशन पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रेन संख्या 13352 एक्सप्रेस (अल्लेप्पी–धनबाद) के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आगमन के बाद सामान्य कोच की जांच की जा रही थी। जांच के क्रम में एक व्यक्ति दो रक्सैक के साथ संदिग्ध अवस्था में बैठा पाया गया।

आरपीएफ द्वारा पूछताछ किए जाने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद अरमान अंसारी, उम्र लगभग 32 वर्ष, निवासी धनबाद जिला (झारखंड) बताया और अपने पास गांजा होने की बात स्वीकार की। इसके बाद तत्काल इसकी सूचना सहायक सुरक्षा आयुक्त/आरपीएफ/रांची को दी गई, जो मौके पर पहुंचे। उनकी उपस्थिति में सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करते हुए दोनों रक्सैकों की तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान रक्सैकों से गांजा जैसे पदार्थ के कुल पांच पैकेट बरामद किए गए, जिनका कुल वजन लगभग 13 किलोग्राम पाया गया। इसके अलावा आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और एक सामान्य श्रेणी का रेलवे टिकट भी जब्त किया गया। बरामद पदार्थ की पहचान डीडी किट से जांच कर गांजा के रूप में की गई।

आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई को रेलवे परिसर में नशा तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।

Related Post