चाईबासा: चाईबासा–कांड्रा सड़क खंड की जर्जर स्थिति को लेकर समाजसेवी रेयांस सामड ने झारखंड सरकार के भू-राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार सह परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने सड़क की तत्काल मरम्मत कराने और मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक टोल प्लाजा पर टोल टैक्स वसूली पर रोक लगाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि चाईबासा–कांड्रा सड़क की खराब हालत के कारण इस मार्ग पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे आम लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद टोल प्लाजा पर वाहनों से नियमित रूप से टोल टैक्स वसूला जा रहा है, जो जनहित के विपरीत है।
श्री रेयांस सामड ने बताया कि झारखंड मोटर व्हीकल टैक्सेशन एक्ट, 2001 के तहत नागरिक वाहन कर का भुगतान करते हैं, जिससे सड़कों के रख-रखाव और परिवहन सुविधाओं के विकास के लिए राजस्व जुटाया जाता है। ऐसे में उसी राजस्व का उपयोग कर चाईबासा–कांड्रा सड़क खंड की मरम्मत शीघ्र कराई जानी चाहिए, ताकि लोगों को आवागमन में हो रही परेशानियों से राहत मिल सके।
उन्होंने यह भी मांग की कि सड़क की मरम्मत या पुनर्निर्माण कार्य पूरा होने तक किसी भी प्रकार का टोल टैक्स न वसूला जाए और आगे चलकर टोल दरों को जनसुविधा के अनुरूप न्यूनतम रखा जाए।
श्री सामड ने चेतावनी दी कि यदि इस मांग पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो जनहित में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देने की अपील की है।

