Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

हरला थाना क्षेत्र में तीन शव मिलने से सनसनी, पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी

बोकारो। हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर–9 बी में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। यहां एक मकान के बाहरी कमरे (आउटहाउस) से एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद किए गए। मृतकों में पति–पत्नी के साथ उनका दो वर्षीय मासूम पुत्र भी शामिल है। घटना के बाद इलाके में सनसनी और शोक का माहौल व्याप्त हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान कुंदन कुमार तिवारी, उनकी पत्नी रेखा कुमारी और दो वर्षीय पुत्र रेयांश कुमार के रूप में हुई है। कुंदन कुमार तिवारी मूल रूप से बिहार के बांका जिले के निवासी बताए जा रहे हैं और परिवार यहां किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, पति और पत्नी के शव फंदे से लटके हुए मिले, जबकि मासूम बच्चे का शव कमरे के भीतर पाया गया। मकान मालिक द्वारा सूचना दिए जाने के बाद हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सील कर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि दंपती ने पहले अपने मासूम बेटे की हत्या की और उसके बाद आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन, हरला थाना प्रभारी खुर्शीद आलम सहित पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

इस संबंध में बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रथम दृष्टया कर्ज से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र से आत्महत्या के चार मामले सामने आ चुके हैं, जिससे शहर में चिंता और भय का माहौल बनता जा रहा है। यह घटना न केवल एक परिवार के अंत की कहानी है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक दबावों पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

Related Post