Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

कुमारडुंगी में पीछे से आई तेज रफ्तार हाइवा ने 42 वर्षीय विपिन ग्वाला को रौंदा, मौके पर मौत

कुमारडुंगी: पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमारडुंगी निवासी विपिन ग्वाला (42 वर्ष) की मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा कठियापादा स्थित डीवीसी चौक के पास मुख्य सड़क पर शाम करीब 4:30 बजे हुआ, जब पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दस चक्का हाइवा वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

मृतक के साला मनीष कुमार प्रधान ने बताया कि विपिन ग्वाला अपने बैल को खोजने के लिए महाबूरू जंगल गए थे। जंगल में बैल नहीं मिलने पर वे अपने एक साथी के साथ वापस लौट रहे थे। लौटते समय वे अपने बकरियों के लिए चारे के रूप में पेड़ों के पत्ते लेकर पैदल घर जा रहे थे। जैसे ही वे कठियापादा (डीवीसी चौक) के पास मुख्य सड़क पर पहुंचे, उसी दौरान पीछे से आ रही ओडिशा नंबर की हाइवा गाड़ी (OD 09A 6250) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि विपिन ग्वाला गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना के बाद हाइवा चालक वाहन को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कुमारडुंगी थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया। इस संबंध में कुमारडुंगी थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हाइवा वाहन को जब्त कर लिया गया है तथा फरार चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में वाहन की तेज रफ्तार सामने आई है। साथ ही चालक के नशे में होने की भी सूचना मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बताया गया कि विपिन ग्वाला जानवरों के व्यापार से जुड़े हुए थे और इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वे अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।

Related Post