सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ द्वारा व्यवसाय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.) एवं आंतरिक वित्तीय नियंत्रण की भूमिका और उसके प्रभाव पर गुरुवार, 18 दिसंबर, 2025 को चैम्बर भवन में एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में इस क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ—प्राइस वाटरहाउस एलएलपी के पार्टनर श्री गौरव बर्द्धन, निदेशक श्री अंशुमन झुनझुनवाला तथा टेक सॉल्यूशन प्रा. लि. की संस्थापक निदेशक श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल—उपस्थित रहेंगे और विषय से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर अपने व्याख्यान देंगे। यह जानकारी चैम्बर के मानद महासचिव श्री पुनीत कांवटिया ने दी।
चैम्बर अध्यक्ष श्री मानव केडिया ने कहा कि वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का महत्व जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है। इसे अपनाए बिना किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना कठिन होता जा रहा है। व्यवसाय जगत में ए.आई. एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ऑनलाइन व्यापार के बढ़ते प्रभाव ने परंपरागत स्थानीय व्यापारियों के समक्ष कई चुनौतियाँ खड़ी कर दी हैं।
उन्होंने कहा कि सिंहभूम चैम्बर निरंतर प्रयासरत है कि परंपरागत स्थानीय व्यापारी भी ऑनलाइन एवं बड़े व्यापारिक घरानों के समकक्ष खड़े हो सकें। इसके लिए व्यवसाय में ए.आई. का प्रभावी उपयोग एवं आंतरिक वित्तीय प्रबंधन को सुदृढ़ करना अत्यंत आवश्यक है। इस कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा ए.आई. की उभरती तकनीकों तथा व्यवसाय में आंतरिक वित्तीय नियंत्रण प्रणालियों से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी, जिससे व्यापारी अपने व्यवसाय को अधिक सुचारू, पारदर्शी और प्रगतिशील बना सकेंगे।
अध्यक्ष श्री केडिया ने कहा कि यह कार्यशाला चैम्बर सदस्यों एवं छोटे परंपरागत स्थानीय व्यापारियों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगी। उन्होंने सभी चैम्बर सदस्यों एवं व्यापारियों से अपील की कि वे इस कार्यशाला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाएँ।

