Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ *प्रेस विज्ञप्ति*

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ की ओर से जुगसलाई निवासी श्री प्रवीन गोयल के आवास में हुई चोरी की घटना में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए चोरों की गिरफ्तारी तथा चोरी गए आभूषणों की बरामदगी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडेय जी, सिटी एसपी श्री शिवाशीष कुमार जी, जुगसलाई थाना प्रभारी, सोनारी थाना प्रभारी एवं पूरी पुलिस टीम के प्रति हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया जाता है।

पुलिस प्रशासन की तत्परता, पेशेवर कार्यशैली एवं बेहतर समन्वय के कारण जुगसलाई एवं सोनारी दोनों मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा संभव हो सका है। इस सराहनीय कार्रवाई से आम नागरिकों एवं व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास और अधिक सुदृढ़ हुआ है। सिंहभूम चैम्बर पुलिस प्रशासन की इस उत्कृष्ट कार्यवाही की भूरी-भूरी प्रशंसा करता है।

सिंहभूम चैम्बर का मानना है कि यदि सभी आवासीय परिसरों, दुकानों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे उचित स्थानों पर लगाए जाएँ, तो भविष्य में चोरी एवं अन्य आपराधिक घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है। सीसीटीवी कैमरे न केवल अपराध की रोकथाम में सहायक होते हैं, बल्कि अपराधियों की पहचान एवं शीघ्र गिरफ्तारी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जैसा कि इस प्रकरण में स्पष्ट रूप से देखने को मिला है।

चैम्बर समस्त व्यापारियों एवं नागरिकों से अपील करता है कि वे अपने-अपने परिसरों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से स्थापित करें तथा पुलिस प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करें, ताकि पूरे जमशेदपुर शहर को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं अपराध-मुक्त बनाया जा सके।

मानव केडिया

अध्यक्ष

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़

Related Post