चाईबासा: सिंहभूम जिले के विभिन्न फुटबॉल क्लबों के सचिवों, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के पूर्व खिलाड़ियों तथा खेल प्रेमियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड सरकार के खेल मंत्री से मुलाकात कर सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चाईबासा से जुड़ी अनियमितताओं को लेकर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को बताया कि पिछले 17 वर्षों से एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा एवं चुनाव नहीं कराए गए हैं, जिससे कुछ लोगों ने लंबे समय से संस्था पर कब्जा जमा रखा है। आरोप लगाया गया कि इस दौरान वित्तीय अनियमितताएं की गई हैं तथा टूर्नामेंट और लीग प्रतियोगिताएं केवल औपचारिकता के तौर पर आयोजित की जा रही हैं।
ज्ञापन में बताया गया कि जिला टीम के गठन के लिए लीग टूर्नामेंट कराना अनिवार्य है, लेकिन बिना लीग पूरा कराए ही टीम का गठन कर सरायकेला जिले में आयोजित अंतर जिला टूर्नामेंट में भेज दिया गया, जहां पश्चिम सिंहभूम की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वर्तमान समिति से जिले के खिलाड़ियों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है।
इसके अलावा स्टेडियम परिसर में दुकानों के अवैध निर्माण कर उन्हें मनमाने ढंग से अपने लोगों के बीच आवंटित करने, मनमाना खर्च कर वित्तीय अनियमितता करने तथा कई वर्षों से ऑडिट रिपोर्ट, अकाउंट एवं सदस्यता अभिलेख सार्वजनिक नहीं करने के आरोप भी लगाए गए। चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण शिविर और खिलाड़ी विकास की गतिविधियों के लगभग ठप होने की बात भी ज्ञापन में कही गई।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि एसोसिएशन की इन अनियमितताओं के कारण जिले की खेल प्रतिभाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं और खिलाड़ियों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। उन्होंने खेल मंत्री से मामले में शीघ्र हस्तक्षेप कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन सौंपने वालों में मधुसूदन समाड, विनोद गोप, जितेंद्र बारी, तुराम देवगम, लिटिल सिंकू, विजय सिंह बारी, दुलुराम सिंकू, जयपाल सिंह सिरका, विवेक सिरका, कृष्णा गोप, विमल बिरुवा, धर्मेंद्र देवगम, विकास तामसोय, तुराम बिरुली, युगल किशोर पुरती, रमेश जामुदा, मोनो पुरती, संजय बारी, अभिमन्यु रॉय, सोमा पुरती, मंगल सिंह पुरती, महेश बारी, मिथुन मछुवा, हरिचरण गोप, जम्बीरा गोप, अभय सिंह देवगम, राज केसरी, रतनलाल तिऊ, जय सिंह हेस्सा, गोविंद बिरुली, वर्तमान संयुक्त सचिव जेनाराम पुरती, सुरजा देवगम एवं भुवनेश्वर बिरुवा सहित कई अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे।

