जमशेदपुर। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के देवनगर में हुई शेखर साण्डिल की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पूरे कांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बरामदगी और पूछताछ के दौरान हत्या की साजिश और उसके पीछे की पुरानी रंजिश सामने आई है।
गिरफ्तार आरोपियों में देवनगर निवासी राहुल सिंह (26), संजय पाल (19) और संतोष कर्माकार उर्फ खुड़ा (33) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी राहुल सिंह है, जबकि संतोष कर्माकार भी आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़ा रहा है। आरोपियों के पास से एक अवैध पिस्तौल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।
शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी कारण बनी। करीब डेढ़ साल पहले राहुल सिंह और मृतक के परिवार के बीच विवाद हुआ था, जिसको लेकर दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसके बाद चार-पांच माह पूर्व मृतक द्वारा राहुल के घर में घुसकर गाली-गलौज किए जाने की घटना ने इस दुश्मनी को और गहरा कर दिया।
सिटी एसपी के मुताबिक, उसी समय राहुल ने बदला लेने की ठान ली थी और उसने यह कसम खाई थी कि जब तक वह शेखर की हत्या नहीं कर देगा, तब तक बाल नहीं कटवाएगा। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरी साजिश रची और फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी को जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

