छत्तीसगढ़:कोरबा जिले में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां एक ही कमरे से तीन लोगों के शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतकों में स्क्रैप व्यवसायी अशरफ मेमन, तुलसीनगर निवासी सुरेश साहू और दुर्गा निवासी नीतीश कुमार शामिल हैं। सभी के शव बरबसपुर स्थित कबाड़ यार्ड के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए।
जानकारी के अनुसार, तंत्र-मंत्र के चक्कर में यह पूरी घटना हुई बताई जा रही है। बिलासपुर निवासी तांत्रिक राजेंद्र कुमार कथित तौर पर अपने तीन साथियों के साथ रात करीब 11 बजे कोरबा आया था। दावा है कि अशरफ मेमन के यार्ड में पांच लाख रुपये को तंत्र-मंत्र के माध्यम से ढाई करोड़ में बदलने की बात हुई थी। इसी प्रक्रिया के तहत तंत्र-क्रिया करते हुए तांत्रिक ने तीनों व्यक्तियों को बारी-बारी से कमरे में भेजा, उन्हें नींबू दिया और कमरे में रस्सी से एक घेरे के भीतर बैठने को कहा। तांत्रिक द्वारा कमरे को बाहर से बंद कर एक घंटे बाद खोलने की बात कही गई थी।
समय बीतने पर जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो तीनों मृत पाए गए। तांत्रिक की टीम में शामिल बिलासपुर निवासी अश्वनी कुर्रे ने बताया कि क्या और कैसे हुआ, यह किसी को समझ नहीं आया। घटना के बाद अशरफ मेमन के परिजन यार्ड पहुंचे और जमकर हंगामा किया। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम को बुलाया और पूरे यार्ड को सील कर दिया है। उन्होंने कहा कि मौतों के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

