जमशेदपुर। बिस्तुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडिह में एक बार फिर चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। धतकीडिह A-ब्लॉक लाइन नंबर-7 निवासी मोहम्मद मेहफूज़ आलम ने बिस्तुपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या JH05CU9239 चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित के अनुसार, उनके मित्र सऊदी अरब जाने से पूर्व उक्त मोटरसाइकिल उनके उपयोग के लिए देकर गए थे। 30 नवंबर की शाम लगभग 6:30 बजे उन्होंने बाइक को अपने घर के सामने सड़क किनारे खड़ा किया था। लेकिन 1 दिसंबर की तड़के जब वे नमाज़ के लिए मस्जिद जाने हेतु नीचे आए तो बाइक वहां से गायब मिली। आसपास खोजबीन के बाद स्थानीय CCTV फुटेज में स्पष्ट हुआ कि रात लगभग 11:41 बजे एक अज्ञात चोर ने बाइक का लॉक तोड़कर उसे चोरी कर फरार हो गया। चोरी गई मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई गई है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। झामुमो के जिला उपाध्यक्ष अनवर अली ने कहा कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस का डर अपराधियों में बिल्कुल नहीं रह गया है। उन्होंने कहा—
“चोरों से पुलिस का भय समाप्त हो गया है। कानून का डर खत्म होता दिख रहा है। धतकीडिह में अब तक तीन-चार गाड़ियों की चोरी हो चुकी है। पुलिस जल्द से जल्द इन चोरों को गिरफ्तार करे और चोरी की गई गाड़ियों को बरामद करे।”
स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरी की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

