Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

आदित्यपुर में सड़क किनारे मिला अज्ञात शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

आदित्यपुर : आरआईटी थाना क्षेत्र के बाबा कुटी रोड नंबर एस-2 में शुक्रवार तड़के सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया।

समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि मृतक की मौत अत्यधिक शराब सेवन के कारण हुई हो सकती है। हालांकि पुलिस इस संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है कि कहीं और हत्या कर शव को यहां फेंका गया हो।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। मृतक की पहचान और मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

Related Post