Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

बोकारो में डकैती की योजना बना रहे टू टैंक गार्डेन से दो युवक गिरफ्तार, देशी कट्टा और गोलियां जब्त

बोकारो:बोकारो पुलिस ने टू टैंक गार्डेन क्षेत्र से डकैती की योजना बना रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों में पटना खटाल निवासी 20 वर्षीय राजकुमार यादव उर्फ बिक्की और दुर्गा स्थान निवासी 18 वर्षीय कुनाल कुमार शामिल हैं।आरोपियों से एक देशी कट्टा और 315 बोर की तीन जिंदा गोलियां बरामद की गई हैं। छापेमारी के दौरान कुछ अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि इस कार्रवाई से शहर में एक आपराधिक घटना को रोका गया है।

Related Post