तीनों की हालत नाजुक, सदर अस्पताल में भर्ती
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुईरा गांव में चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने एक युवक और दो किशोरों को पकड़कर बेरहमी से पीट दिया। यह घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। तीनों को चक्रधरपुर मार्ग के बाईहातू गांव से उठाकर गुईरा लाया गया था। ग्रामीणों ने पहले तीनों को बंधक बनाया और फिर उनकी जमकर पिटाई की।
घटना की सूचना मिलने पर मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया। समय पर पुलिस के पहुंचने से मामला मोब लिंचिंग में तब्दील होने से बच गया। तीनों पीड़ितों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, तीनों को शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
फिलहाल, इस मामले में किसी भी ग्रामीण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

