जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के सिरकाटोला बारीडीह में रविवार सुबह जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया। इस विवाद में 26 वर्षीय जगदीश हेंब्रम की धारदार हथियार और डंडों से बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त जगदीश की पत्नी लकड़ी लेने गई हुई थी। उसके लौटने से पहले ही विवाद मौखिक झड़प से बढ़ते हुए हिंसक टकराव में बदल गया और आरोपी पक्ष ने हमला कर उसकी जान ले ली।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विवाद करीब 16 बीघा जमीन को लेकर चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य रूप से बुद्ध हेंब्रम, कोंडा हेंब्रम, बदल हेंब्रम, सनातन हेंब्रम और सरकार हेंब्रम के नाम आरोपियों के रूप में चिन्हित किए हैं।
एमजीएम थाना प्रभारी ने बताया, “यह घटना जमीन विवाद से जुड़ी हुई प्रतीत होती है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है और जल्द ही सभी को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।”
फिलहाल मामले की आगे जांच जारी है

