Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

‘मिंट किचन रेस्टोरेंट’ ने पूरा किया एक वर्ष का सफर कई मामलों में बनाया अपना खास पहचान

‘मिंट किचन रेस्टोरेंट’ ने पूरा किया एक वर्ष का सफर
कई मामलों में बनाया अपना खास पहचान

Mint Kitchen Restaurant celebrates one year of creating a unique identity and delightful experiences

जमशेदपुर : साकची स्थित मिंट किचन रेस्टोरेंट ने अपना एक वर्ष पूरा कर लिया. इस दौरान यह शुद्ध पारिवारिक शाकाहारी रेस्टोरेंट के रुप में अपनी पहचान बनाने में सफल रहा. मिंट किचन में परोसे जानेवाले स्वादिष्ट व्यंजन ही इसकी खासियत है. यहाँ भारतीय, चाइनीज़, साउथ इंडियन, कॉन्टिनेंटल और तंदूरी डिशेज़ का बेहतरीन संगम ग्राहकों को मिलता है. साथ ही, सभी प्रकार के बेवरिज़ की पूरी व्यवस्था उपलब्ध है, जिसमें लज़ीज़ एक्सप्रेसो कॉफी भी शामिल है, जिसे खास तौर पर ग्राहकों द्वारा बेहद सराहा जा रहा है.
इस मौके पर रेस्टोरेंट प्रबंधन ने बताया कि यहां और एक विशेष आकर्षण है जैन मेन्यू, जिसमें नो गार्लिक, नो अनियन वाले स्वादिष्ट व्यंजनों की भरपूर विविधता उपलब्ध है. इससे जैन समुदाय सहित सभी शाकाहारी भोजन प्रेमियों को अपनी पसंद का भोजन चुनने का अवसर मिलता है. इसके अलावा यहां की पारिवारिक वातावरणवाली डाइनिंग स्पेस, किटी पार्टियों और छोटे आयोजनों के लिए भी उपयुक्त है, जो विशेषकर महिलाओं को आरामदायक और आत्मीय अनुभव प्रदान करता है. प्रबंधन ने इस सफलता का श्रेय अपने ग्राहकों के विश्वास और कर्मचारियों की मेहनत को दिया है और भविष्य में भी इसी तरह नए स्वाद और सेवाओं से लोगों का दिल जीतने का वादा किया है.

Related Post