Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

कांड्रा में सड़क हादसा: बाइक सवार युवक और महिला गंभीर रूप से घायल, युवक अरका जैन यूनिवर्सिटी का कर्मचारी

कांड्रा:सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कांड्रा-चौका मुख्य मार्ग पर थाना के समीप एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पार कर रही महिला से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक और महिला दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक (संख्या JH 05 CH-8108) चौका की ओर से आ रही थी और गम्हरिया की ओर जा रही थी।

हादसे में घायल युवक की पहचान नीमडीह प्रखंड के मुरुगडीह निवासी दिनेश कुमार महतो के रूप में हुई है। उसके पास से बरामद पहचान पत्र से पता चला कि वह अरका जैन यूनिवर्सिटी का कर्मचारी है। घटना के बाद युवक के सिर से अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि घायल महिला का भी उपचार चल रहा है।

Related Post