Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

स्वतंत्रता का मोल समझने की आवश्यकता=अनिल मोदी।

जमशेदपुर=जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया।इस अवसर पर श्री टाटानगर गौशाला स्थित संघ कार्यालय में संघ के अध्यक्ष अनिल मोदी ने झंडोतोलन किया।इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए अनिल मोदी ने कहा की आज हम देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं।आज की वैश्विक परिस्थितियों में स्वतंत्रता का मोल समझते हुए संगठित होने की आवश्यकता है।ताकि हम ट्रंप प्रेशर वाले युग में चुनौतियों का मुकाबला कर सके एवं देश को विश्व की महाशक्ति बनने की ओर मजबूती से कदम बढ़ा सकें। विश ।देश के लाखों उत्साही स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी प्राणों की आहूति देकर यह आजादी पाई है।इस को संभाल कर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।।समारोह का संचालन संघ के सचिव अशोक सारस्वत एवं धन्यवाद ज्ञापन संयोजक नरेश पाड़िया ने किया।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर बरनवाल,कमल जैन,सचिव अशोक सारस्वत,सहसचिव कमल लड्ढा ने भी कार्यक्रम संबोधित किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से,नवीन बरनवाल,,अनिल छापोलिया,पंकज पडिया,,संदीप गोयल,विकी गोयल,नितेश सरायवाला,संतोष छपोलिया,अनिल छपोलिया,दीपक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल संजय अग्रवाल एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Post