Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

चैम्बर भवन में स्वतंत्रता दिवस पर झण्डोत्तोलन करेंगे अध्यक्ष विजय आनंद मूनका*

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा 79वें ‘‘स्वतंत्रता दिवस’’ के शुभ अवसर पर शुक्रवार, दिनांक 15 अगस्त, 2025 को चैम्बर भवन में झण्डोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

उन्होंने बताया कि सिंहभूम चैम्बर के द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झण्डोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें चैम्बर अध्यक्ष झण्डोत्तोलन करते हैं। इस वर्ष अध्यक्ष विजय आनंद मूनका चैम्बर भवन परिसर में पूर्वाह्न 10.00 बजे झण्डोत्तोलन करेंगे और चैम्बर सदस्यों, व्यवसायियों एवं उद्यमियों को इस शुभअवसर पर संबोधित करेंगे। इस अवसर पर चैम्बर के पूर्व अध्यक्षों, सदस्यों, व्यवसायियों एवं उद्यमियों को झण्डोत्तोलन कार्यक्रम के सहभागी बनने हेतु आमंत्रित किया गया है।

इस अवसर पर महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने चैम्बर सदस्यों, व्यवसायी एवं उद्यमियों से अनुरोध किया है कि वे इस अवसर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस राष्ट्रीय पर्व के सहभागी बनें।

Related Post