Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट के कारण टाटा की सफारी गाड़ी कई बार बीच सड़क पर हुई ब्रेकडाउन, समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्राहक ने शोरूम का शटर डाउन कर जताया विरोध

जमशेदपुर: टाटा-रांची हाइवे NH 33. जमशेदपुर के बहुप्रतिष्ठित ASL Motors में माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब एक ग्राहक द्वारा ASL MOTORS के डिमना स्थित शोरूम पर ताला जड़कर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया. टाटा की बेहतरीन Suv’s में शुमार सफारी में लंबे सफ़र के दौरान बार- बार रुकावटें आ रही थी. जिससे परेशान हो कर ग्राहक ने शोरूम के बाहर जम कर हंगामा किया।

मीडिया से बातचीत के क्रम में ग्राहक सौरभ ने कहा कि कुछ समय पहले वह अपने पूरे परिवार के साथ मध्य प्रदेश स्थित उज्जैन गए थे वापस आने के क्रम में उनकी गाड़ी बीच हाईवे में बिहार के सासाराम में अपने आप रुक गई, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने अपने परिवार को बस से जमशेदपुर के लिए रवाना किया, मामला यहीं नहीं रुका इसके बाद वह लद्दाख के स्पीति एवं सिक्किम के गंगटोक गए थे वहां भी उनके साथ यही घटना हुई. बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी एएसएल मोटर्स प्रबंधन के द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं मिला उन्हें ऐसा लगा कि मानो उन्होंने सफारी गाड़ी लेकर बहुत बड़ी भूल कर दी है बीती रात जब वह ASL MOTORS गए तो उन्होंने देखा कि वहां के कुछ कर्मियों द्वारा उनकी गाड़ी में उनके अनुमति के बिना छेड़छाड़ किया जा रहा था जब इस बात की चर्चा उन्होंने प्रबंधन से की तो प्रबंधन के द्वारा फिर कोई जवाब नहीं दिया गया, आखिरकार थक हारकर उन्होंने शोरूम का शटर डाउन करने का फैसला किया इनका कहना है कि इन्हें इनकी हरासमेंट की भरपाई की जाए या तो इन्हें इस गाड़ी के बदले नई गाड़ी दी जाए।

Related Post