Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

लोहरदगा में दादी-पोते की हत्या से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

लोहरदगा :* जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित भक्सो गांव में दादी और पोते की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान 16 वर्षीय रितेश उरांव और उसकी दादी बरिया उरांव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रितेश की हत्या टांगी से गला काटकर की गई, जबकि उसकी दादी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। यह दोहरा हत्याकांड बुधवार देर रात का बताया जा रहा है। घटना के वक्त घर के अन्य सदस्य पास के कमरों में सो रहे थे, लेकिन उन्हें इस वारदात की भनक तक नहीं लगी।

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लोहरदगा भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। गांव में भय और आक्रोश का माहौल है।

Related Post