Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

धनबाद में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने की तैयारी: मुख्यमंत्री से मिले एसएसपी प्रभात कुमार

धनबाद :हाल के दिनों में धनबाद में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने सोमवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस अहम बैठक में कानून-व्यवस्था की समीक्षा के साथ-साथ धनबाद में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने धनबाद में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के लिए ठोस और प्रभावी रणनीति तैयार करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार पुलिस विभाग को हर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएगी ताकि कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, एसएसपी प्रभात कुमार ने मुख्यमंत्री को जिले में पुलिस बल की मौजूदा स्थिति, खुफिया तंत्र की मजबूती और तकनीकी संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल की जरूरत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री को अब तक की गई पुलिस कार्रवाई और जांच प्रगति की भी जानकारी दी।

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा, “मुख्यमंत्री जी के साथ बहुत सकारात्मक चर्चा हुई। उन्होंने हमें हर संभव सहयोग और समर्थन देने का आश्वासन दिया है। हमारा लक्ष्य है कि धनबाद को एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण जिला बनाया जाए।”

गौरतलब है कि धनबाद में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में तेजी आई है, जिससे आम जनता के बीच चिंता का माहौल बना हुआ है। ऐसे में मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन की यह सक्रियता अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Related Post