पोटका एवं राजनगर क्षेत्र के अन्तर्गत समाज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय शनिवार को सूंड़ी समाज उत्थान समिति के कार्यकारणी समिति के बैठक में ली गई। इस विषय पर सूंड़ी समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष सोमेन मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आगामी 6 जुलाई 2025 रविवार को पोटका प्रखंड अंतर्गत शरमंदा गांव में एक विशेष साधारण सभा आयोजन कर शैक्षणिक सत्र 2024 -2025 अन्तर्गत सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड एवं जैक बोर्ड के मैट्रिक में न्यूनतम 70% अंक एवं इंटरमीडिएट में 60% अंक अर्जित करने वाले सभी समाजशास्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित छात्र-छात्राओं को अंक पत्र का छाया प्रति “जिसमें गांव का नाम एवं मोबाइल नंबर दर्ज किया गया हो” सुंडी समाज उत्थान समिति के हाता स्थित कार्यालय में जमा करना होगा। अंक पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की गई है। बैठक पर दान में प्राप्त जमीन पर भूमि पूजन के साथ-साथ समाज के उन्नयन के कोई पहलुओं पर चर्चा किया गया।
बैठक में अध्यक्ष सोमन मंडल, सचिव उज्जवल कुमार मंडल, उपाध्यक्ष दिलीप मंडल , उपदेष्टा समिति के सनत मंडल,आशुतोष मंडल ,स्वपन कुमार मंडल ,अशोक कुमार मंडल कोषाध्यक्ष सुबोध मंडल ,सुदीप मंडल ,अंकेक्षक कृष्णपदो मंडल, स्वपन मंडल आदि उपस्थित रहे।