जमशेदपुर : सरना धर्म कोड की मांग को लेकर शुक्रवार, 9 मई को जमशेदपुर में प्रस्तावित झामुमो का धरना प्रदर्शन रद्द कर दिया गया है. पूर्वी सिंहभूम जिला झामुमो नेताओं ने गुरुवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त बात की जानकारी दी. झामुमो नेताओं ने बताया कि सरना धर्म कोड की उनकी पुरानी मांग है. इसी को लेकर पार्टी की केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर यह धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाना था, लेकिन सीमा पर युद्ध के हालत होने की वजह से पार्टी की केंद्रीय समिति के निर्देश पर कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. कल शुक्रवार को यह कार्यक्रम नहीं होगा.
झामुमो नेताओं ने कहा कि सरना धर्म कोड की उनकी पुरानी मांग है. झामुमो नेताओं ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आक्रमण कर इसका सही जवाब दिया है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम की सराहना करते हैं. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए.

