Breaking
Mon. May 12th, 2025

जमशेदपुर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार, लाखों की संपत्ति बरामद

जमशेदपुर। परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा जनता रोड में 27 अप्रैल कोu एक घर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लाखों की चोरी की गई संपत्ति बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में सरजामदा रोड बारीगोड़ा निवासी मंदीप सिंह, जोजोबेड़ा आरएस टावर के पास का सागर राय और बागबेड़ा कॉलोनी दुर्गा पूजा मैदान के पास रहने वाला पप्पू वर्मा शामिल हैं।

घटना की जांच के क्रम में पुलिस ने इन तीनों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी की बात स्वीकार की। इसके बाद की गई छापेमारी में पुलिस ने उनके पास से एक एलईडी टीवी, चांदी की मछली, चांदी की एक जोड़ी पायल, चांदी के चार सिक्के, दो चांदी की बिछिया, चांदी के तीन पान के पत्ते, चार पान कसैली और नकद 65 हजार रुपये बरामद किए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी मंदीप सिंह का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है। गोविंदपुर थाना क्षेत्र में उसके खिलाफ पहले से तीन मामले दर्ज हैं। ये मामले क्रमशः 25 दिसंबर 2018, 13 जून 2019 और 10 मई 2024 को दर्ज किए गए थे।

इस पूरी कार्रवाई में परसुडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मो. फैज अहमद के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसमें एसआई रितेश कुमार, अरविंद कुमार (2), हीरालाल तुबीद और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। टीम ने तत्परता दिखाते हुए मामले का खुलासा कर इलाके में पुलिस की सक्रियता और कार्यकुशलता का परिचय दिया है।

Related Post