Breaking
Mon. May 12th, 2025

पोटका के रोलाडीह गांव में ग्रामीणों ने रैली निकालकर खराब जल मीनार के सामने किया उग्र प्रदर्शन।

पोटका के रोलाडीह गांव में पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा डीएमएफटी फंड के माध्यम से पिछले डेढ़ साल पहले एक जल मीनार का निर्माण किया गया था। मगर यह जल मीनार से ग्रामीणों को जल नहीं मिल रहा है क्योंकि यह जलमिनर डेढ़ साल से खराब पड़ा है ।वहीं पंचायत समिति सदस्य छवि दास एवं स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार विभाग को शिकायत पत्र देकर जल्द जल मीनार का मरम्मत की मांग की गईं थीं। लेकिन विभाग द्वारा किसी तरह की जल मीनार को जल्द से जल्द बनाने का रुचि नहीं दिखाई गई वहीं आक्रोषित ग्रामीणों ने डेगची, हांडी,बाल्टी आदि लेकर रैली निकालकर जल मीनार के समक्ष उग्र प्रदर्शन किया एवं एक सप्ताह के अंदर यदि जल मीनार का मरम्मत नहीं किया जाता है तो आगे उग्र आंदोलन करने की बात कही वहीं इस दौरान छात्रा सुजाता सरदार एवं किरण सरदार ने बताया कि सुबह से ही पानी के लिए भटकना पड़ता है। एक से डेढ़ किलोमीटर दूर तय करते हुए -लंबी लाइन लगाकर पानी लेनी पड़ती है। कभी तो ऐसा होता है कि पानी लाने को लेकर देर हो जाती है जिसके कारण विद्यालय नहीं जा पाते अधिकांश समय पानी लेने में ही बीत जाता है। जिसके कारण पढ़ाई बाधित हो रही है वहीं गांव के आनंद दास, सुजाता सरदार एवं अन्य ग्रामीणों ने कहा कि पानी के लिए हम सबों को जदौजहद करना पड़ रहा है। गर्मी के कारण और ज्यादा दिक्कत हो रही है। एक से डेढ़ किलोमीटर दूसरे गांव सालोयडीह एवं बांधडीह से शुद्ध पेयजल लाना पड़ता है। पंचायत प्रतिनिधि छबि दास ने कहा कि ग्रामीण तालाब का पानी पी रहे थे जब मेरा नजर गिरी तो उन्हें मना किया। तब जाकर चापाकल से पानी लाते हैं। मगर इन्हें काफी दिक्कत आता का सामना करते हुए डेढ़ से 2 किलोमीटर जाना पड़ता है । अधिकांश समय महिलाओं का पानी लाने में ही बीत जाता है। बच्चों को छोड़कर पानी लाने में लगी रहती है महिलाएं।

Related Post