Breaking
Sun. May 11th, 2025

पोटका प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदपुर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित ।

डालसा के नये सचिव अजय कुमार गुरिया के निर्देश पर पोटका प्रखंड अंतर्गत कार्यरत पी एल वी के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदपुर में स्कूली बच्चों के बीच विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया बच्चों को सर्व प्रथम डालसा के कार्य और उद्देश्य से अवगत कराया साथ ही हमारे देश के संविधान द्वारा दी गई मौलिक अधिकार और कर्तव्य,गुड टच बेड टच,शिक्षा के अधिकार,बाल विवाह,बाल मजदूरी,मानव तस्करी,घरेलू हिंसा,डायन प्रथा आदि के बारे में जागरूक किया गया। हमेशा अपने से बड़ों को सम्मान करने एवं छोटों को आदर करने को सलाह दि गई। किसी भी दिव्यांग बच्चों को उसके कमी के कारण चिढ़ाने के वजह उसे प्रोत्साहित कर उसे भी उसके नाम से पुकारने की सलाह दी गई। ताकि वे भी किसी भी मामले में अपने आप को कमजोर महसूस न करे और आवश्यकता पड़ने पर एक दूसरे को मदद करने के लिए कहा गया।किसी भी प्रकार की नशीली पदार्थ से दूर रहने की नसीयत दी गई। अगर किसी बच्चों का प्रमाण पत्र बनवा ने में कोई दिक्कत आए या फिर कोई अनाथ बच्चा हो जिसके माता या पिता या दोनों का देहांत 2019 के बाद हुए हो तो उस बच्चे को मुख्य मंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत हर माह पढ़ाई लिखाई लालन पालन हेतु चार हजार रूपये मिलने की प्रावधान ये जानकारी भी दी गई ।और ये योजना एक ही माता पिता के दो बच्चों को भी मिल सकता है। ऐसे योजनाओं के लाभ दिलाने हेतु लीगल एड क्लिनिक पोटका या पंचायत सचिवालय में संचालित लीगल एड क्लिनिक में संपर्क करने के लिए कहा गया। मौके पर विद्यालय के प्रधान अध्यापक अमरेंद्र मुंडा,ज्योतींद्र नाथ मंडल,अशोक सिंह,बाबूलाल मार्डी,पोटका थाना में कार्यरत पी एल वी चयन कुमार मंडल,डोबो चकिया,छाकु माझी,कुरुमीता मुर्मू,मीरा मंडल,ज्योत्सना गोप,सुमीत कुमार गोप आदि उपस्थित रहे।

Related Post