धनबाद: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच अब झारखंड के धनबाद तक पहुंच गई है। शनिवार सुबह से एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) की टीम वासेपुर सहित शहर के कई इलाकों में सक्रिय रही। आशंका जताई जा रही है कि इस आतंकी हमले के तार धनबाद से जुड़े हो सकते हैं, जिसे लेकर एटीएस ने जांच तेज कर दी है।
सुबह से ही एटीएस की टीम वासेपुर स्थित नूरी मस्जिद के पास पहुंची और इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद गफ्फार कॉलोनी की अमन सोसायटी और वासेपुर बायपास रोड सहित कई स्थानों पर दबिश दी गई। इसी दौरान टीम ने शहर के बैंक मोड़ और भूली थाना क्षेत्र में भी कार्रवाई की। भूली ओपी में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम कैंप कर रहे हैं और पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, एटीएस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है। हिरासत में लिए गए लोगों में वासेपुर निवासी यूसुफ और कौसर के नाम सामने आए हैं। वहीं, शमशेर नगर से अयान की पत्नी शबनम को भी टीम अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि शबनम मूल रूप से गोविंदपुर की रहने वाली है और उसका पति अयान आधार कार्ड में सुधार का काम करता था।
एटीएस की इस कार्रवाई से शहर में हलचल मच गई है। फिलहाल टीम सभी संदिग्धों से गहन पूछताछ कर रही है और पहलगाम हमले से इनके संभावित संबंधों की पड़ताल की जा रही है।