घाटशिला : घाटशिला में एक फर्जी कंपनी ने सस्ते सामान देने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए। कंपनी ने लोगों से दस दिन में आधी कीमत पर सामान देने का वादा कर एडवांस में पैसा लिया और फरार हो गई। मामले की शिकायत के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया है।
पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना क्षेत्र में एक फर्जीवाड़े ने कई लोगों की गाढ़ी कमाई लूट ली। गोपालपुर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक माह पहले “मेसर्स वेंटरी ट्रेडर्स” नामक दक्षिण भारत की एक कथित कंपनी ने दुकान खोली थी। कंपनी ने घरेलू सामान और फर्नीचर 40-50 प्रतिशत छूट पर देने का दावा किया और कहा कि बुकिंग के 10 दिन के भीतर सामान मिल जाएगा। पहले कुछ ग्राहकों को सामान देकर विश्वास जमाया गया, लेकिन एक माह बाद अचानक दुकान बंद हो गई।
हर सोमवार शाम खुलने वाली यह दुकान जब तय समय पर नहीं खुली, तो लोगों को शक हुआ। मंगलवार को भी दुकान बंद रहने पर भीड़ जुटने लगी। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद घाटशिला थाना प्रभारी ऋषभ त्रिवेदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से लिखित शिकायत करने की अपील की और आश्वासन दिया कि जांच के लिए जीएसटी नंबर, आधार, पैन कार्ड आदि का उपयोग किया जाएगा।
घटना के बाद अंचलाधिकारी निशांत अंबर भी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की। प्रशासन ने जांच तक संयम बरतने को कहा है, पर लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा। ठगी के शिकार लोगों का कहना है कि प्रशासन ने समय रहते निगरानी नहीं की, जिससे गरीब तक इस ठगी के जाल में फंस गए। इस घटना ने लोगों को एक दशक पुराने “राज डॉट कॉम” घोटाले की याद दिला दी, जिसमें कई लोग ठगे गए थे।
अब प्रशासन पर भरोसे के साथ, पीड़ितों को न्याय की आस है।