लोहरदगा। जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां एक युवक ने अपनी सौतेली मां की दिनदहाड़े हत्या कर दी। घटना सदर थाना क्षेत्र के हिरही भोक्ता बगीचा इलाके की है, जो रेलवे स्टेशन के पास स्थित है। हत्या के बाद आरोपी ने स्वयं थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका 50 वर्षीय कुलसुम खातून नागपुरी गायक कय्यूम रूमानी की पत्नी थीं। सोमवार दोपहर जब वह घर में अकेली थीं, तभी उनका सौतेला बेटा इरफान अंसारी घर में दाखिल हुआ और पीछे से उनके सिर पर धारदार हथियार से कई बार वार कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या इतनी तेज़ी और अचानक की गई कि कुलसुम खातून को बचाव का मौका भी नहीं मिला।
घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद इरफान अंसारी सीधे सदर थाना पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हारिस बिन जमां ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण घरेलू विवाद प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुलसुम खातून और इरफान अंसारी के बीच लंबे समय से पारिवारिक तनाव चला आ रहा था, जिसकी परिणति इस जघन्य हत्या के रूप में हुई। एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि घटना के हर पहलु की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि सच्चाई पूरी तरह सामने आ सके।
फिलहाल मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस दर्दनाक घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है और लोग स्तब्ध हैं।