Breaking
Wed. Apr 23rd, 2025

टिल इन्फिनिटी प्रोड्क्शनस के द्वारा जाने दे म्यूज़िक एल्बम वीडियो यू ट्यूब चैनल पर प्रदर्शित

जमशेदपुर : टिल इन्फिनिटी नामक प्रोडक्सन कंपनी के द्वारा जाने दे नामक म्युजिक वीडियो तैयार किया गया है, जिसे 11 अप्रैल को यू ट्यूब पर चैनल पर प्रदर्शित किया गया.

यह म्यूजिक वीडियो उन छात्रों की कहानी को दर्शाता है, जो कि परीक्षा परिणाम के बाद अवसाद में चले जाते हैं. कई बार असफल होने वाले छात्र मानसिक सहारा न मिलने के कारण आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं. खासकर इन दिनों जब कई छात्रों के रिज़ल्ट आने वाले हैं, उनमें अच्छा करने का दबाव बहुत अधिक होता है. यह दबाव उनके मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है. ऐसे समय में, “जाने दे” म्यूजिक वीडियो उम्मीद की एक किरण लेकर आता है, यह वीडियो छात्रों को उनके जीवन की रौशनी दिखाने, उन्हें नए रास्तों की ओर प्रेरित करने और यह संदेश देने के लिए बनाया गया है कि एक असफलता अंत नहीं है. इस म्यूजिक वीडियो का निर्माण और कहानी सौरव पाल ने लिखी है. जबकि निर्देशन और पटकथा बिश्वरूप हाउलादार ने किया है. सिनेमैटोग्राफी और संपादन का कार्य मानस रॉय ने किया है. वहीं, अर्णव राय फीचर्ड कलाकार की भूमिका में हैं. इसमे संगीत निर्माण और गायन मानस रॉय का है तथा गीतकार बिश्वरूप हाउलादार और संगीत संयोजन मानस रॉय व सौरव पाल का है.

Related Post