चाईबासा : प०सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशमिता गांव के पास रविवार देर रात मेला से लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना का शिकार स्थानीय मागेया चातोम्बा का घटना स्थल पर ही मौत हो गई है । जबकि उचिबा पुरती तथा सुधीर पुरती को मानवीय संवेदनाओं के आधार घटना स्थल से हाटगम्हरिया कुशमिता के मुखिया सह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश लागुरी ने उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य उप केंद्र में प्राथमिक उपचार कराकर अग्रेतर चिकित्सा सदर अस्पताल , चाईबासा भेजा , जिसकी जानकारी उन्होंने कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय को दिया । सदर अस्पताल चाईबासा पहुँचने के साथ ही त्रिशानु राय ने स्वयं देर रात अस्पताल पहुँचकर घटना की जानकारी देते हुए प्रबंधन से वार्ता कर घायलों की जानकारी लिया तथा परिजनों को आश्वस्त किया यथोचित सहयोग किया जाएगा । घायलों का चिकित्सा सदर अस्पताल में जारी है । मौके पर गाँव के स्थानीय लोग तथा परिजन मौजूद थे ।