Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

फेक फेसबुक आईडी बनाकर डीसी के नाम का किया जा रहा दुरुपयोग, साइबर थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी

जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम से फेसबुक पर “IAS (Ananya Mittal)” नामक एक फेक आईडी बनाई गई है, जिसका लिंक यहाँ दिया गया है। इस फर्जी प्रोफाइल में उपायुक्त की तस्वीर का उपयोग किया गया है और इससे जिलेवासियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है, साथ ही असामान्य संदेश भी प्राप्त हो रहे हैं।

जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। अगर किसी को इस फर्जी आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट या किसी प्रकार का संदेश प्राप्त होता है, तो तुरंत उसे रिपोर्ट कर ब्लॉक करें। साथ ही, किसी भी प्रकार के आर्थिक सहयोग या अन्य मांगों को नज़रअंदाज़ करें, क्योंकि यह साइबर धोखाधड़ी का प्रयास हो सकता है।

फेक आईडी के खिलाफ बिष्टुपुर साइबर थाना में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है और जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने साइबर सेल को मामले की पूरी जांच का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दोषियों की पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिलेवासियों से अपील है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों से सतर्क रहें और प्रशासन को सहयोग करें।

Related Post