Breaking
Thu. Apr 10th, 2025

बागबेड़ा में विसर्जन जुलूस से पहले झड़प, तनाव

जमशेदपुर। बागबेड़ा थाना क्षेत्र के एलबीएसएम कॉलेज रोड पर सोमवार शाम उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब श्री श्री बजरंग अखाड़ा समिति के विसर्जन जुलूस से पहले दो गुटों के बीच विवाद छिड़ गया। विवाद नारेबाजी और गाली-गलौज से शुरू हुआ, जो बाद में मारपीट तक पहुंच गया। इस झड़प में दोनों पक्षों के एक-एक युवक घायल हो गए।

मामले की जड़ में अजय सिंह और जितेंद्र यादव के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि विसर्जन जुलूस से पहले ही जितेंद्र यादव अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इससे माहौल और अधिक गरमा गया।

घटना की जानकारी मिलते ही बागबेड़ा और परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन प्रारंभ में पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इसी दौरान पुलिस के स्पेशल ब्रांच के एसआई अमित शर्मा वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे, तभी जितेंद्र यादव के समर्थकों ने उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट कर दी।

स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। इसी दौरान कुछ पत्रकारों के साथ भी धक्का-मुक्की और बदसलूकी की घटनाएं सामने आईं। हालात को काबू में लाने के लिए परसुडीह थाना प्रभारी फैज़ अकरम अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पहुंचे और माहौल शांत कराया।

विवाद के दौरान पुलिस एक युवक को हिरासत में ले रही थी, लेकिन जितेंद्र यादव और उनके समर्थकों ने उसे जबरन छुड़ा लिया। इस झड़प और अफरातफरी का दौर करीब डेढ़ घंटे तक चला।

डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम मौके पर पहुंचे और जितेंद्र यादव को आश्वासन दिया कि लिखित शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, यादव और उनके समर्थकों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस विवाद को पुरानी रंजिश का परिणाम बताते हुए जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य बनी हुई है, लेकिन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस निगरानी बनाए हुए है।

Related Post