Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

पोटका के टुयारडुंगरी गांव के श्री श्री चैतन्य महाप्रभु अखंड हरि नाम संकीर्तन शुभारंभ का पहले, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पोटका विधायक संजीव सरदार।

जमशेदपुर /पोटका

पोटका प्रखंड अंतर्गत गांव टुआरडुंगरी में सार्वजनिक कीर्तन समिति ब्राह्मणी पाठ टुआरडुंगरी के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय श्री श्री चैतन्य महाप्रभु अखंण्ड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। हरि नाम संकीर्तन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पोटका विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक संजीव सरदार। विधायक संजीव सरदार पहुंचते ही हरि नाम संकीर्तन समिति के द्वारा उनको जोरदार स्वागत किया गया। अखंण्ड हरिनाम संकीर्तन का उद्घाटन विधायक संजीव सरदार के द्वारा फीता कट कर विधिपत रूप से किया गया । उन्होंने भगवान के सामने माथा टेककर क्षेत्र वासियों के लिए शुभ ,शांति ,समृद्धि की मंगल कामना किये। मौके पर उन्होंने कहा कि हरि नाम संकीर्तन से मन एवं शरीर दोनों पवित्र होता है। मौके पर हितेश भगत, भुवनेश्वर सरदार, के साथ समिति के प्रदीप पाटबंधा, रुद्र प्रताप धल, जगदीश पाटबांधा, रविंद्र धल, सत्यानंद सी, मृत्युंजय धल आदि के साथ ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

Related Post