Breaking
Tue. Apr 8th, 2025

आजाद नगर फायरिंग केस: मुख्य आरोपी इमरान विक्की गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

जमशेदपुर: आजाद नगर में 1 अप्रैल को मोहम्मद करीम पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी इमरान उर्फ विक्की को नेशनल हाईवे के पास तामोलिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने की कार्रवाई

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को 2 अप्रैल की देर रात सूचना मिली थी कि इमरान उर्फ विक्की तमोलिया मोड़ पर मौजूद है। तुरंत डीएसपी पटमदा के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित किया गया, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इमरान विक्की ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

पहले से दर्ज थी प्राथमिकी

गौरतलब है कि इस फायरिंग केस में इमरान उर्फ विक्की और मोनी इमरान उर्फ कटप्पा समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इमरान विक्की आजाद नगर के चेपा पुल के पास स्थित स्काई टच समिति का रहने वाला है।

पुलिस कर रही बाकी आरोपियों की तलाश

सिटी एसपी ने बताया कि मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है। पुलिस जल्द ही बाकी अपराधियों को भी गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी। इस मामले में पुलिस पहले ही मोनी इमरान को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Related Post